पाटन। विकासखंड पाटन के बीआरसी भवन मे जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने सभी प्राचार्यो की बैठक लेकर कक्षा का संचालन बेहतर करने,मोहल्ला क्लास, ऑनलाइन क्लास,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी,कक्षाओं की समय सारिणी , महतारी दुलार योजना 31 जुलाई तक जमा करने,सायकल वितरण का लक्ष्य संख्या, जाति एवम निवासी प्रमाणपत्र ,वृक्षारोपण, छात्रवृति योजना के सम्बन्ध मे प्रगति लाने पर जोर दिया। नोडल प्राचार्यो को क्षेत्र के बन्द हुए निजी शालाओं के बच्चो को शाला मे प्रवेश दिलाने हेतु सहयोग प्रदान करने कहा।
अनुविभागीय अधिकारी विपुल गुप्ता ने शत प्रतिशत जाति प्रमाण-पत्र एवम निवासी प्रमाण-पत्र बनाने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने प्रो कोविड नियम ,शतप्रतिशत वेक्सिनेशन एवम डेल्टा प्लस से बचाव हेतु बच्चो को बताने हेतु निर्देशित किया। अभय जायसवाल ने जिला समन्वयक समग्र शिक्षा समग्र शिक्षा एवम पढ़ाई लिखाई अभियान मे सभी प्राचार्यो को सहयोग करने कहा गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले ने संकुल के अधीनस्थ सभी शालाओं का निरीक्षण कर आकेदमिक स्तर मे सुधार लाने की बात कही।उक्त बैठक में सभी प्राचार्य सहित पढ़ना लिखना अभियान के ब्लॉक अधिकारी जैनेंद्र कुमार गंजीर,बी आर पी संतोष महिलांगे प्राचार्य एस के टिकरिहा,प्रमिला चंद्राकर,सोमेन कुंडू, एस के पाण्डेय सहित सभी प्राचार्य उपस्थित रहे। बैठक का समापन कोविड से निधन हुए शिक्षकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।