देवी मां के प्रकोप से डरकर 35 परिवारों ने घर बार छोड़ा

प्रदीप ताम्रकार धमधा से

धमधा नगर से 3 किलोमीटर दूर बेमेतरा रोड में जनपद पंचायत के पीछे लगभग 35 आदीवासी गोरिया परिवार 20 वर्षों से निवासरत है 15 दिन पहले हुई एक घटना ने पूरे परिवार को कुनबा छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया कुनबे के दउवा गौड़ ने बताया कि 15 दिन पहले कुनबे के कुछ लोगों ने बरगद के पेड़ को काट दिया था जिस दिन से उक्त बरगद के पेड़ को काटा था उसी दिन से कुनबे के लोगों को स्वप्न में देवी मां आने लगी और जीव मांगने लगी हम लोगों ने जीव भी बलि के रूप में दिया लेकिन जीव अर्थात मानव जीव को मांगने लगी इसी दौरान दो लोगों देवा और जनता बाई की मौत हो गई इनकी मौत ने कुनबे के लोगों को बुरी तरह डरा कर रख दिया उन्होंने तय किया कि अब यहां रहना हमारे जीवन के लिए खतरा बन गया है और सभी परिवार अपने घर बार छोड़ सिरना भाटा बिरझापुर में अपने रिश्तेदारों के यहां पलायन कर गए दउआ गोंड गोरिया कहते हैं की देवी मां जीव मांग रही है दो लोगों की मौत हो गई इस डर से हम सब ने अपना घरबार छोड़ने का फैसला किया है अब हम यहां कभी नहीं आएंगे रामू गोड़ दिलीप गुप्ता गोरिया तियारा गोरिया ने अपना घर बार छोड़ बिरझापुर सिरना भाटा में चले गए हैं उन्होंने कहा कि हमें डर है कि देवी मां जीवन मांग रही है तो हमें ही ना मांग ले बरहाल बद्री तालाब के पार में बसे 35 परिवार के घर छोड़कर चले जाने से वहां वीरानी छाई हुई है वहां के रहवासी अब वहां जाना ही नहीं चाहते अब आगे वक्त ही बताएगा कि स्थिति क्या होगी

गोरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *