अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोहझर खट्टी के स्कूल प्रागंण में बरगद पेड़ का वृक्षारोपण किया गया

छुरा-आज ग्राम पंचायत लोहझर खट्टी में 21जून अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोहझर खट्टी के स्कूल प्रागंण में छायादार बरगद पेड़ का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमति लक्ष्मी साहू, ने कहा पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है। वृक्षारोपण कार्यक्रम आज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। लोगों को जागरूक करने हेतु जन जागृति अभियान चलाया जाना चाहिए। जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा।
इस अवसर पर मंजू ध्रव सरपंच,दिलीप कुमार सूर्यवंशी उपसरपंच,जनपद सदस्य सुखबती टांडे,इंटक ब्लाँक अध्यक्ष पुनितराम ठाकुर,युवा नेता गोल्डन कुमार यादव पंच लक्ष्तीनबाई नेताम,रमाशिला ध्रव,लक्ष्तीन पटेल,उमाराम ध्रव,युवा नेता राहुल मिरी,हितेश,फुलेश्वर,केजू,मोहरदास,एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *