प्रांजल झा…
कांकेर – जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक आज कलेक्टर चंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिले के सभी उप खण्ड स्तरीय समितियों द्वारा प्रस्तावित 145 व्यक्तिगत दावा एवं 02 सामुदायिक वन संसाधन हक के दावों का सर्व सम्मिति से अनुमोदन किया गया।
कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी वनाधिकार मान्यता प्रमाण पत्रों का वितरण करने के निर्देश दिये। उनके द्वारा जिला स्तरीय नगरीय निकाय समितियों एवं वार्ड सभा का गठन कर प्रकरण तैयार कराये जाने के लिए भी निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर वन अधिकार समिति के सदस्य नरोत्तम पड़ोटी, श्यामा पट्टावी, वनमण्डलाधिकारी कांकेर अरविन्द पी.एम, वनमण्डलाधिकारी पूर्व भानुप्रतापपुर मनीष कश्यप, वनमण्डलाधिकारी पश्चिम भानुप्रतापपुर आर.सी.मेश्राम एवं आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त एम.एस.धु्रव उपस्थित थे।