रायपुर। प्रदेश कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर संचार विभाग में फेरबदल किया गया है। इस कड़ी में पांच विधायकों को प्रवक्ता बनाया गया है। , सुशील आनंद शुक्ला मुख्य प्रवक्ता, और आरपी सिंह एनएसयूआई-युवक कांग्रेस के मीडिया प्रभारी होंगे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया, और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने संचार विभाग में नई नियुक्तियों को मंजूरी दी है। प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने आदेश जारी किए हैं जिसमे पांच विधायकों को सरकार का पक्ष रखने की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें संसदीय सचिव शकुंतला साहू, कुंवर सिंह निषाद, विनोद चंद्राकर, देवेन्द्र यादव, और रामकुमार यादव हैं। बाकी प्रवक्ता अपना-अपना काम करते रहेंगे