रानितराई। जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चुलगहन में चल रहे रोजगार गारंटी कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा, चुलगहन के ग्रामीण अपने जननेता व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अपने सुख दुःख के साथी रमन टिकरिहा को अपने बीच पाकर हुए उत्साहित, साथ ही हर सुख दुःख में साथ देने सहभागी बनने, हालचाल पूछने आते रहने के लिए ग्रामीणों ने मिलकर व यादव समाज के सर्किल अध्यक्ष लच्छि राम यादव ने मेमोंटो प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। रमन टिकरिहा का सम्मान, और क्षेत्र के हर सुख दुःख में सक्रियता से आने जाने के लिए ग्रामीणों ने श्री टिकरिहा का सविनय जताया आभार।
इस दौरान श्री टिकरिहा ने ग्राम चुलगहन में और जो मूलभूत आवश्यकता अनुरूप निर्माण कार्य होना है उनका जानकारी लिया, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस भुपेश बघेल सरकार की योजनाओं के संदर्भ में ग्रामीण जनो को जानकारी दिया, व मनरेगा में चल रहे कार्यो के संदर्भ में उनके जीवन दिनचर्या, साथ ही सभी मजदूर भाइयों बहनों, से सुख दुःख का हाल चाल पूछते हुए लोगो से आवश्यक चर्चा किया तथा क्षेत्र में किसी भी प्रकार से आवश्यक कार्य या कोई बात हो तो तत्काल सम्पर्क करके, अवगत कराने हेतु निवेदन किया।
श्री टिकरिहा ने मनरेगा कार्य मे उपस्थित मजदूर, स्थानीय ग्राम निवासियों को मास्क का वितरण किया इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच नीरा पुलस्य साहू, उपसरपंच धर्मेंद्र यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी भोज रघुवंशी, बाबा चन्द्राकर, आयुष टिकरिहा अध्यक्ष एनएसयूआई पाटन, राजा टिकरिहा, पंच शांति बाई यादव, मनोरमा, रूपुर, अमरिका साहू, लच्छीराम यादव रानीतराई सर्किल अध्यक्ष यादव समाज, रोजगार सहायक नारायण यादव, पुरेंद्र रघुवंशी, प्रीत राम यादव, जगेश्वर निर्मलकर, साखित ठाकुर, प्रसाद निर्मलकर राजू ठाकुर, रोशन साहू रोजगार सहायक, विष्णु वर्मा, टेक राम यादव, बंटी वर्मा, ईशु एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।