पाटन। तहसील साहू संघ पाटन द्वारा साहू भवन पाटन में विशाल कृष्ण कर्मा मंदिर का निर्माण दक्षिण भारत की मंदिर की शैली में बनाया जा रहा है। मंदिर निर्माण के लिये पाटन तहसील के प्रत्येक इकाई से दान दी गई है। मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है। बहुत जल्द मंदिर में भगवान कृष्ण और माता कर्मा की मूर्ति का प्राण प्रतिस्ठा किया जाएगा। आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा मंदिर में मूर्ति देने की घोषणा किया। तहसील अध्यक्ष अश्वनी साहू ने बतलाया कि तहसील के पदाधिकारी जयपुर से भगवान की प्रतिमा लाएंगे। मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है। जल्दी ही प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। श्री साहू ने समाज के लोगो से मंदिर निर्माण में दान देने के इच्छुक लोगों से अपील किया है कि जो भी व्यक्ति मंदिर निर्माण में अपना भागीदारी निभाना चाहते है। वे बढ़चढक़र इसमें भागीदार बने।
मुख्यमंत्री द्वारा मूर्ति दिए जाने की घोषणा करने पर तहसील अध्यक्ष अश्वनी साहू, खेमलाल साहू, नंद लाल साहू,गंगादीन साहू, पुरन साहू, चैनसिंह साहू,कृष्ण कुमार साहू,श्रीमती अमृत साहू, लालेश्वर साहू, दिनेश साहू, चंद्रिका साहू,जयंती साहू,किशन हिरवानी, डुलेश्वर साहू,हरिशंकर साहू,कल्याण साहू, विमल साहू, डॉ गुलाब साहू, डॉ सुरेश साहू , गरीबदास साहू सहित अन्य ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।