भिलाई। शिवालिका ग्रुप आफ इंजीनियरिंग हथखोज ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 को दो नग आक्सीजन सेलेंडर ओर आक्सीजन मास्क उसका पूरा उपकरण के साथ 1000 थ्री लेयर मास्क ,540 हेयर कैप ,10नग सैनेटाइजर प्रत्येक 10लीटर सहित अन्य सामग्री प्रदान की है इस अवसर पर शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई- 3 के बीईईटीओ व सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने कहा सी एस आर मद से शिवालिका ग्रुप आफ इंजीनियरिंग का योगदान हमेशा याद रहेगा इनके दी गई सामग्री का रोगियों के कल्याण व राहत मे उपयोग किया जाएगा। शिवालिका इंजीनियरिंग के एच आर हेड जितेन्द्र सिंह ,एडमिशन आफिसर अनूप दीक्षित, मुन्ना ने कहा कि आगे भी स्वास्थ्य के क्षेत्र मे आगे भी सहयोग करेगे इस अवसर पर फार्मासिस्ट स्मिता बागडे ने कहा मेरे जीवन भिलाई- 3 मे प्रथम बार सेवाकाल मे किसी ने सहयोग किया है। पूरा सेलेंडर रिफलिंग किया गया है इस अवसय पर आलिया खातून,मुरली मनोहर, देवेन्द्र राजपूत संध्या वर्मा,सोनसीर, हर्षा मानिकपूरी उपस्थित रहे।