गरियाबंद . राज्य शासन द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के लिए तथा आत्मरक्षा के लिए दक्ष किया जा रहा है।इसी कड़ी में स्कूली बालिकाओ को आत्मरक्षा में दक्ष करने के लिए गरियाबंद ब्लॉक के शेष बचे मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण का आयोजन सिविल लाइन के सामुदायिक भवन दिया गया है। कराटे प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर द्वारा माँ सरस्वती के पूजा अर्चना के साथ हुआ। जिला मास्टर ट्रेनर मोहम्मद अनवर के द्वारा आत्मरक्षा के लिए गरियाबंद ब्लॉक के मास्टर ट्रेनरों को विभिन्न गुर सिखाए जा रहे है,जिसे लेकर शिक्षको के साथ सतज छात्राओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर ने कहा कि वर्तमान समय मे लड़कियों की आत्मरक्षा के लिये कराटे को सीखना बहुत जरूरी है ताकि वे किसी भी मुसीबत के समय अपनी रक्षा स्वयं कर सके।अतः हमें मुसीबतों का सामना डटकर एवं लड़कर करना चाहिए।आगे कहा कि महिलाओं और बालिकाओं पर बढ़ते हुए अपराध को रोकने एवं छात्राओं को स्वयं की आत्मरक्षा सीखना बहुत जरूरी है।कराटे से आत्म निर्भरता बढ़ती है।जिला में99 प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षिकाओं द्वारा 5963 बालिकाओं को आत्म निर्भर के लिए प्रशिक्षण दे रहे है।कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा सकरिया ने किया।इस अवसर जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर, मोहम्मद अनवर,एन के वर्मा,केशो साहू,भूपेंद्र ठाकुर,पुष्पा रामटेके,सोम साहू,दीप्ति यादव,पूनम कौमार्य,गीता शरणागत,कामिनी मरकाम,इंद्र प्रीत कौर,अल्का सिन्हा, देबकुमारी,मनीषा वर्मा सहित प्रशिक्षण ले रही शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।