? संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
मैनपुर खबर : आज तकरीबन सुबह 9:00 से 10:00 बजे के बीच उदंती नदी के आगे मोड़ जो की जुगाड़ पुलिस थाना से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आज तड़के एक ट्रक और मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें गंभीर हालत पर दो बाइक सवार को जिला अस्पताल रेफर करने की खबर मिल रहा है
नेशनल हाईवे 130c में आज एक और बड़ी दुर्घटना हुआ है ज्ञात हो इसी लोकेशन में पहले भी कई एक्सीडेंट हुआ है और इस मोड़ को डेथ पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है स्थानीय लोगों की माने तो इस जगह आये दिन यात्री दुर्घटनाओं का शिकार होकर जान गवां रहे है
जुगाड़ पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घटना सुबह करीब 9 से 10 बजे की है दो मोटरसाइकिल सवार नाम पूनम जाटवर / पिता प्रदीप जाटवर और दूसरा राघव दुबे / पिता दिलीप दुबे दोनों गरियाबंद निवासी बताये जा रहे है किसी काम के चलते देवभोग से गरियबन्द की ओर मोटरसाइकिल स्टार सिटी पर सवार होकर आ रहे थे तभी उदन्ती मोड़ पर एक ट्रक क्रमांक cg 23 F1650 से टक्कर हो गया टक्कर इतना भयानक था कि बाइक पर सवार दोनों लोग अलग अलग छिटक गए दोंनो को गम्भीर चोटें आयी है हालात को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर करना बताया जा रहा है
पुलिस थाना जुगाड़ टीम कि तत्परता
जुगाड़ पुलिस को सूचना मिलते ही तत्परता के साथ मौके पर थाना प्रभारी टीकाराम ध्रुव, प्रधान आरक्षक भोजराम धृतलहरे, आरक्षक गोविंदा दीवान, रवि सिदार, वीरेंद्र निषाद की टीम पहुंचकर प्रारम्भिक जांच शुरू की घायलों को उठाकर पहले प्रारम्भिक चिकित्सा के लिए मैनपुर भेजा गया, फिलहाल जुगाड़ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ट्रक देवभोग का बताया जा रहा है