कांकेर – जिले के सभी विकासखण्डों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन 10 जून तक आमत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, चारामा, दुर्गूकोंदल, हरनगढ़ और नरहरपुर के लिए व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक और अन्य कार्यालयीन पदों पर प्रतिनियुक्ति की जायेगी। उक्त पदों हेतु इच्छुक आवेदकों से 10 जून को सांय 5 बजे तक आवेदन आंमत्रित किया गया है। इसके लिए आवेदन प्राचार्य शासकीय नरहरदेव आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय कंाकेर में स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से आवेदन जमा करना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाईट ूूूणंदामतण्हवअण्पद पर तथा जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय एवं संबंधित विद्यालयों के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।