कांकेर – महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सिंगारभाट में संचालित बालगृह की बालिकाओं को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नरहरदेव में आठ बालिकाओं को अलग-अलग कक्षाओं में आॅनलाइन आवेदन कर प्रवेश दिलाया गया। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि पूजा पटेल के द्वारा कक्षा 10 वीं में 96.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने के पश्चात उन्हें कक्षा 11 वीं में आॅनलाइन प्रवेश दिलाया गया। इसी प्रकार बालगृह के आश्रित बच्चे दया मंडावी को कक्षा 9 वीं में प्रवेश कराया गया। कक्षा छटवीं में तनु यादव, अनुराधा हिचामी, कक्षा तीसरी में नंदनी शोरी और कुमकुम, रानी तथा हेमपुष्पा को कक्षा पहली में प्रवेश दिलाया गया है।