बेमेतरा:-अन्याय के खिलाफ हल्ला बोल – बीजेपी का धरना प्रदर्शन

बेमेतरा — बीते दिनों मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और रेडी टू ईट फूड में हुए भ्रष्टाचार को लेकर महासमुंद के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी सुधाकर बोदले ने सरकार के खिलाफ न्याय को आवाज उठाई व अनशन की जिसके लिए कांग्रेस सरकार की शासन हीनता फल स्वरुप सुधाकर बोधले को गिरफ्तारी कर लिया गया! जिससे पूरे प्रदेश में न्याय के खिलाफ आवाजें उठ रही हैं इस प्रकार की घटनाक्रम महासमुंद में घटा है जिससे भ्रष्टाचारियों को और बल मिलेंगे जिस पर कांग्रेस सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने के बदले अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के ऊपर गिरफ्तारी दिया जिसके लिए बीजेपी की महिला मोर्चा आवाज उठाने के लिए मोर्चा संभाला हुआ 20 मई को महिला मोर्चा की सभी कार्यकर्ता वह पदाधिकारी अपने घरों पर रहकर पोस्टर के माध्यम से विरोध प्रदर्शन व अनशन पर बैठे
बेमेतरा में भी पुरजोर विरोध दिखाई पड़ा !
प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के आह्वान पर जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जोशी जी के निर्देशानुसार महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीलता वर्मा के नेतृत्व में बेमेतरा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने अपने अपने घरों में रहते हुए अनशन पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया! महिला मोर्चा भाजपा जिला मंत्री नीतू कोठारी कहां की इस प्रकार की घटनाएं भ्रष्टाचारियों का गलत काम करने वालों को बढ़ावा देना है जिस पर सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए परंतु छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार आवाज उठाने वालों को गिरफ्तारी कर भ्रष्टाचारियों का साथ दिया है जिसके विरोध में आज बेमेतरा जिला में भी अपने अपने घरों में पोस्टर के माध्यम से अनशन किए और अगर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालों को गिरफ्तार किया तो हमसबको भी गिरफ्तार करे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *