पाटन कालेज में पर्यारण प्रयोगिक परीक्षा की तिथि तय


पाटन–चन्दूलाल चन्द्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में अमहाविद्यालयीन (प्राइवेट) परीक्षार्थियों की पर्यावरण विषय की प्रयोगिक परीक्षा रोल नम्बर अनुसार अलग अलग तिथि व समय मे निर्धारित किया गया है जो निम्नानुसार है । रोल नम्बर 33060010284 से 33010500333 तक 11 बजे से 1 बजे तक, 33010500334 से 33010500383 तक 1 से 3 बजे तक 22 मई को, 33010500384 से 33010500433 तक 11 से 1 बजे, 33010500434 से 33010500483 तक 1 से 3 बजे तक 24 मई को, 33010500484 से 33010500533 तक 11 से 1 बजे, 33010500583 तक 1 से 3 बजे 25 मई को, 33010500584 से 33010500633 तक 11 से 1 बजे, 33010500634 से 33010500701 तक 1 से 3 बजे तक 27 मई को, बीए द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा 28 मई को 11 बजे से ली जाएगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव व परीक्षा प्रभारी बीएम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त निर्धारित तिथि में अमहाविद्यालयीन (प्राइवेट ) परीक्षार्थी हस्तलिखित प्रोजेक्ट फाइल जमा करेंगे जमा नही करने पर प्रयोगिक परीक्षा में अनुपस्थित समझा जाएगा । अधिक जानकारी के लिए राजनीति विषय के अतिथि सहायक प्राध्यापक चन्द्रशेखर देवांगन जिनका मोबाइल नम्बर 9893299670 है से सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *