पाटन–चन्दूलाल चन्द्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में अमहाविद्यालयीन (प्राइवेट) परीक्षार्थियों की पर्यावरण विषय की प्रयोगिक परीक्षा रोल नम्बर अनुसार अलग अलग तिथि व समय मे निर्धारित किया गया है जो निम्नानुसार है । रोल नम्बर 33060010284 से 33010500333 तक 11 बजे से 1 बजे तक, 33010500334 से 33010500383 तक 1 से 3 बजे तक 22 मई को, 33010500384 से 33010500433 तक 11 से 1 बजे, 33010500434 से 33010500483 तक 1 से 3 बजे तक 24 मई को, 33010500484 से 33010500533 तक 11 से 1 बजे, 33010500583 तक 1 से 3 बजे 25 मई को, 33010500584 से 33010500633 तक 11 से 1 बजे, 33010500634 से 33010500701 तक 1 से 3 बजे तक 27 मई को, बीए द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा 28 मई को 11 बजे से ली जाएगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव व परीक्षा प्रभारी बीएम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त निर्धारित तिथि में अमहाविद्यालयीन (प्राइवेट ) परीक्षार्थी हस्तलिखित प्रोजेक्ट फाइल जमा करेंगे जमा नही करने पर प्रयोगिक परीक्षा में अनुपस्थित समझा जाएगा । अधिक जानकारी के लिए राजनीति विषय के अतिथि सहायक प्राध्यापक चन्द्रशेखर देवांगन जिनका मोबाइल नम्बर 9893299670 है से सम्पर्क करें।