जगदलपुर—छत्तीसगढ शासन के आबकारी मंत्री कवासी लखमा आज छत्तीसगढ मछुवा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एम. आर. निषाद से कुशलक्षेप जानने उनके जगदलपुर निवास पहुंचे।ज्ञात हो कि 29 अप्रेल को श्री निषाद की धर्मपत्नि श्रीमती तीजिया निषाद का निधन रायपुर के एक नीजि अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था।श्री लखमा ने स्व. श्रीमती तीजिया निषाद को श्रद्धासुमन अर्पित किये।मंत्री जी के साथ कांग्रेस नेता ओंकार सिंह जसवाल,नगर निगम सभापति श्रीमती कविता निषाद तथा पार्षद विक्रम डांगी उपस्थित थे।