रोशन सिंह बम्भोले
उतई । पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) शअनंत साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय पाटन आकाश राव गिरिपुंजे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक नवी मोनिका पांडे के नेतृत्व में थाना उतई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाडाडीह, मोरिद, जोरातराई, डुण्डेरा एवम नगर पंचायत उतई में 18 से 44 वर्ष के लोगों को लग रहे कोरोना टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं लोगो को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया गया, जो लोग बिना मास्क के आय थे उनको मास्क वितरण कर मास्क पहनने हेतु निर्देशित किया गया। लोगों में टीकाकरण कराने के प्रति उत्साह देखा गया, आज के टीकाकरण को शांति एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया।