स्वामी विवेकानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के बच्चे कबाड़ से जुगाड के सूत्र का अनुसरण करते हुए सिख रहे है आर्ट एंड क्राफ्ट

जगदलपुर: जहां कोरोना महामारी का संक्रमण एक बार फिर भयावह स्तर पर फैलता जा रहा है। वही लॉकडॉउन के कारण सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त है। जिसके कारण सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद है। परंतु कहते है ना, जहां चाह है वहां राह मिल ही जाती है।
इसी सत्य को अंगीकार करने के लिए संस्था प्रमुख/ प्राचार्या श्रीमती मनीषा खत्री एवं शिक्षक श्री भावेश विष्णु के द्वारा एक मुहिम शुरू की गई, जिससे बच्चे घर पर ही रह कर, घर में अनुपयोगी वस्तुओ (वेस्ट मैटेरियल) का संग्रह कर आर्ट एंड क्राफ्ट का कार्य करे। जिससे बच्चों में शैक्षणिक गतिविधि के साथ कलात्मक अभिव्यक्ति का भी विकास हो सके।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने वेस्ट मैटेरियल के द्वारा गणितीय मॉडल जिमसें जोड़ना , घटना , गुणा – भाग करना एवं विभिन्न सुंदर पेन – पेंसिल स्टैंड , टेबल स्टैंड आदि का निर्माण किया।

संपूर्ण ऑनलाइन गतिविधियों में पहली से लेकर पांचवी तक प्राथमिक शाला के बच्चों ने बड़े ही स्फूर्ति एवं सक्रियता के साथ भाग लिया, जिसमे कक्षा पहली से विवेक साहू, अंजली त्रिपाठी। कक्षा दूसरी से दिव्यांशु सेन, वर्षा साहू, सौम्या साहू, ऋद्धि दास, आरोही ठाकुर, आकांक्षा, लिहा, माही एंटोनी।
कक्षा तीसरी से महक साहू, दयालन पिल्ले, रश्मि डहरिया, शिवानी नेताम।
कक्षा पांचवी से साहू आदि बच्चो ने लिया।
अन्य बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *