कांकेर -कोविड-19 पाॅजीटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी ब्लाॅकों में स्थापित कोविड केयर सेंटरों में आॅक्सीजन की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डेडीकेटेड कोविड हाॅस्पिटल अलबेलापारा कांकेर में आॅक्सीजन भण्डारगृह स्थापित किया गया है।
उक्त आॅक्सीजन भण्डारगृह में आॅक्सीजन सिलेण्डरों के भण्डारण, रिक्त एवं भरे सिलेण्डरों की जानकारी तथा अन्य समुचित प्रबंधन के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्दन कुमार द्वारा अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर के प्रबंधक हिमालय सेठिया की ड्यूटी प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक लगाई गई है, उनका मोबाईल नंबर 89650-91223 है और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागोडार के फार्मासिस्ट अरूण शांडिल्य की ड्यूटी दोपहर 02 बजे से रात्रि 08 बजे तक लगाई गई है, उनका मोबाईल नंबर 90091-19247 है।
उक्त अधिकारी-कर्मचारी द्वारा आॅक्सीजन आपूर्ति के लिए नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारी टी.आर. ठाकुर, जिला खाद्य अधिकारी कांकेर के मार्गदर्शन में सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे। ठाकुर का मोबाईल नंबर 98939-50456 है।