नल जल योजना में पाइप लाइन विस्तार के तहत 500 परिवारों को मिल रहा स्वच्छ पेयजल

राजनादगांव-///डोम्हाटोला, सिंहपुर, रेंगाकठेरा बखत, महोबा, खपरीकला, भानपुरी, बोदला, धौराभाठा, सिवनीखुर्द, कीरगी ब, सिंगारपुर और सालिझीटिया गांव में पंचायत के सहयोग से रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा नल जल योजना के तहत पाइप लाइन का विस्तार करके 500 से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा रहा है.
रिलायंस फाउंडेशन एक विकासशील संस्था है जो विगत 8 वर्षों से राजनांदगांव में कार्यरत है
आज 63 गांव में रिलायंस फाउंडेशन काम कर रहा है. जल सुरक्षा उसमें से एक महत्वपूर्ण आयाम है.
जल सुरक्षा के लिए रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक ग्राम में पानी का बजट बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया और पंचायत के सहयोग से ग्राम पंचायत विकास योजना में पानी की प्राथमिकता तय की गई.

पानी के संग्रहण पर कार्य करने के साथ पेयजल की समस्या पर भी कार्य किया गया सरपंच व ग्रामीण समुदाय के सहयोग से हर एक गांव में समस्या का आकलन किया गया और पाया गया कि वर्तमान में नल जल योजना जो संचालित हो रही है उसमें अभी भी कुछ परिवार के लोग पेयजल से वंचित हैं.

पंचायत के सहयोग से उन परिवारों को चिन्हित किया गया और उसकी कार्य योजना बनाई गई कुल 5640 फीट लंबी पाइप लाइन डाली गई है जिसे रिलायंस फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से पूरा किया गया. इन 12 गांव में 500 से अधिक परिवार के लोगों को आज पेयजल सुरक्षा दे पाने में सफल रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *