पाटन। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत पतोरा ग्रामीणों की बुनियादी सुविधाओं के लिए की अभिनव पहल करते आ रहे है। वतर्मान में कोरोन महामारी के कारण हर गाँव मे दर्जनों मरीज मिल रहे है। कोविड टेस्ट रिपोर्ट आने में सप्ताह भर से ज्यादा समय लग रहा है। जिन लोगों द्वारा लक्षण दिखाई देने के बाद कोविड टेस्ट करवाये है और उनका रिपोर्ट नही आया है उस परिवार में सर्दी,बुखार या खांसी है उस जरूरत परिवार को ग्राम पंचायत द्वारा ट्रेंपेचर मशीन, भाप मशीन, सेनेटाइजर, और मास्क का वितरण घर में जाकर दिया जा रहा है। कोरोना महामारी के इस दौर में इस कार्य मे ग्राम पतोरा में संचालित खदान संचालको द्वारा ग्रामीणों को दवाई वितरण और सामग्री उपलब्ध करवाने में सहयोग किया जा रहा है।शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने बांटी गई दवाई।सरपंच श्रीमती अंजीता गोपेश साहू ने लोगो से कोरोना संक्रमण से बचने शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करने एवं मास्क पहनने, बार बार साबुन से हाथ धोते रहने का अपील किया। संकट के इस घड़ी में खदान संचालको द्वारा ग्रामीणों की सेहत के लिये स्वास्थ्य सामग्री प्रदान करने के लिये उनका आभार जताया। ग्राम पंचायत पतोरा एवं आश्रित ग्राम देउरझाल में ग्रामीणों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये एवरमेकटिन, जिंक, विटामिन सी की टेबलेट के साथ कोरोना संक्रमण को रोके जाने सेनेटाइजर और मास्क दिया जा रहा है।ग्राम देउरझाल में दीलिप कुर्रे, पुरषोत्तम कुर्रे, मितानिन रंभा वर्मा, बिमला जांगड़े, गोपेश साहू, राजीव साहू, सन्तोष सोनवानी, भोलू बंदे ने लोगो को सामग्री उपलब्ध करवाया।
इन खदान संचालको ने किया सहयोगग्राम पतोरा में संचालित प्रभात शंकर अग्रवाल, दिनेश साहू, हरिशंकर पाडे, मित्तल खदान, मेहरा खदान, शुक्ला खदान, मिट्ठू राम, धिराजी देवी, संजय अग्रवाल, चंद्रा माइनिंग, नित्या देवांगन, मित्तल मिनरल, राणा प्रेमकुमार, भूपेंद्र कुमार मेहरा , राधे मिनरल, के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।