लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद । कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एवं जिला पंचायत के सीईओ चंद्रकांत वर्मा ने आज शाम स्थानीय दर्रापारा स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक में संचालित कोविड-केयर सेंटर का आकस्मिक मुआयना किया। यहां कलेक्टर ने व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने भर्ती मरीजों से भी बातचीत कर हाल जाना।उन्होंने कहा कि शासन के दिशा निर्देश के अनुसार मरीजों का बेहतर तरीके से देखभाल किया जा रहा है व उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। ज्ञात है कि 280 बिस्तर वाले इस कोविड-केयर सेंटर में फिलहाल 240 कोविड पेशेंट भर्ती हैं जिनका उपचार जारी है। इसके अलावा कलेक्टर ने दर्रापारा स्थित पॉलिटेक्निक सेंटर के पीछे कोविड- देखभाल केंद्र के लिए चिन्हित एकलव्य विद्यालय और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का भी अवलोकन किया। उन्होंने यहां अतिशीघ्र कोविड- देखभाल केंद्र खोलने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यहां 50-50 बिस्तर के दो देखभाल केंद्र तैयार किया जा रहे हैं, जो एक दो दिन में प्रारंभ हो जाएगा। यहां बिना लक्षण वाले मरीज जो होम आइसोलेशन में नहीं रहेंगे उन्हें यहां रखा जाएगा।स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और स्टाफ भर्ती मरीजों की देखभाल करेंगे। इसके अलावा कलेक्टर द्वारा सेंटर की साफ-सफाई और मूलभूत की आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ विभाग के सीएमएचओ, डीपीएम, अनुविभागीय अधिकारी, तहसील दार एवं आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त और अन्य अधिकारी मौजूद थे।