आनंदगाँव स्वाथ्य केंद्र में कोविड जाँच सुविधा बढ़ाने का भी आग्रह…
बेमेतरा– जिला के बेरला तहसील में कोरोना मरीजों के बढ़ते संख्या को देखते हुए जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने बेमेतरा ज़िलाधीश श्री शिव अनंत तयाल जी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश शर्मा जी जी को पत्र लिखकर व फोन के माध्यम से बातकर बेरला विकासखंड में जल्द से जल्द अस्थायी कोविड-19 अस्पताल बनाने का निवेदन किया है।
सभापति टिकरिहा ने पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी अपना विकराल रूप ले रही है, जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन व अन्य व्यवस्थाओं का तत्काल आवश्यकता पड़ रहा है। अब स्थिति ऐसी हो चुकी है कि बेरला विकासखंड के कोविड मरीजों को बेमेतरा या अन्य स्थानों पर बेड भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में बेरला क्षेत्र में एक अस्थायी कोविड-19 अस्पताल बनाना नितांत आवश्य हो गया है, जहाँ उन्हें ऑक्सीजन व अन्य आवश्यक दवाईयां आसानी से प्राप्त होगा साथ ही चिकित्सकों के निगरानी में कोविड-19 मरीजों का ईलाज जल्द हो पायेगा।
कोविड-19 के वर्तमान रूप को देखते हुए मरीजों को कम समय में ही अस्पताल पहुंचना आवश्यक हो गया है। कोविड-19 मरीजों को शीघ्र उपचार मिल सके इसके लिए बेरला पॉलीटेक्निक कॉलेज या नवीन महाविद्यालय में कोविड-19 हॉस्पिटल शुभारंभ किया जाए।
अस्थायी कोविड-19 अस्पताल की जल्द हो पहल
राहुल ने बताया कि बेरला में कोविड अस्पताल न होने के चलते मरीजों को भटकना पड़ रहा। समय पर ऑक्सीजन व उचित दवाई न मिलने के चलते मौत का आँकड़ा बढ़ रहा है।अस्थायी कोविड-19 की स्थापना से मरीजों को समय पर उचित इलाज मिलेगा।
ऑक्सीजन के लिए भटक रहे मरीज के परिजन
आपको बता दें कि बेरला क्षेत्र में अस्पताल न होने के यहाँ के मरीज बेमेतरा जिला अस्पताल, रायपुर या दुर्ग जाते है। किंतु अभी स्थिति ऐसी हो चुकी है कि यहाँ न बेड मिल रहे ना ही ऑक्सीजन। इसलिए बेरला में अस्थायी अस्पताल नितांत आवश्य है ताकि आपातकालीन स्थिति में कम से कम ऑक्सीजन व आवश्यक दवाई प्राप्त हो सके।
आनंदगाँव में कोविड-19 टेस्ट व्यवस्था की भी मांग
सभापति ने जिलाधीश से पत्र में विशेष आग्रह करते हुए कहा कि कोविड जाँच आनंदगांव स्वास्थ केंद्र में भी प्रारंभ किया जाए। जिससे बेरला स्वास्थ केंद्र में भीड़ कम होगी साथ ही टेस्ट में सुविधा व रिपोर्ट आने में शीघ्रता होगी।
क्योंकि बेरला के बाद सीधे गुधेली में टेस्ट की व्यवस्था है जिससे यहाँ भीड़ बढ़ जाता है, आनंदगाँव में जाँच व्यवस्था हो जाने से बेरला केंद्र को भीड़ से राहत मिलेगी।