कांकेर। रिलायंस फाउंडेशन ने व्हाट्सएप के सहयोग से ग्राम इन्द्रप्रस्थ में महिलाओं को आहार एवम पोषण विकास और उसके प्रबंधन के लिए एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओ को आहार एवम पोषण के बारे में पुरी जानकारी दी गई । जिसमें ग्राम इन्द्रप्रस्थ के कुल 22 महिलाये सामिल हुई थी, सभी महिलाओं ने बारी बारी से हमारे कृषि विशेषज्ञों से पोषण बिकास के बारे में सवाल पूछकर, उनसे जानकारी ली कि किस प्रकार से हम पोषण वाटिका का विकास कर सकते है, जिससे कि हमे एवम हमारे पूरे परिवार को स्वछ एवम स्वस्थ पोषण से भरे सब्जिया मिल सके । और वाटिकाओं का विकास कर सके।साथ ही हमारे कृषि विशेषज्ञों ने महिलाओ को सब्जियो में पाए जाने वाले विटामिन, प्रोटीन एवम पोषक तत्व के बारे में जानकारी दी, साथ ही उससे होने वाले लाभ के बारे में सभी माहिलाओ को अवगत कराया।
रिलायंस फाउंडेशन के चंद्रप्रकाश हालधर कृषि पशुपालन एवं विभागीय योजना से जुड़ने के लिए रिलायंस फाउंडेशन के निशुल्क नंबर 18004198800 के बारे में जानकारी दी।