पाटन। कोरोना का संक्रमण शहरी क्षेत्रों से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहा हैं। आज दोपहर 2 बजे तक कोरोना सैम्पल में दुर्ग जिले में 1068 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। जिसमे पाटन क्षेत्र के ग्राम अमलेश्वर में सबसे अधिक 17 मरीज मिले है। सेलूद में 1, धौराभाठा 2,फेकारी 1, गाड़ाडीह 1, कुम्हली 1,पहन्डोर 2, खुड़मुड़ा 1, पाटन 1, औरी 1, नारधी 1, झीठ 1, चंगोरी 1, तर्रा 2, घुघुवा 1, देवादा 1, आगेसरा 1, कुर्मीगुंडरा 1 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।