काँकेर। राज्य शासन एवं भारत सरकार द्धारा जारी गाईडलाईन के अनुसार कोरोना वायरस के बचाव एवं नियंत्रण के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्दन कुमार के निर्देशन में अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व कंाकेर उमाशंकर बंदे द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अनुभाग स्तरीय कोविड नियंत्रण दल का बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन हुये व्यक्तियों का प्रतिदिन तीन चरण में जानकारी लेने निर्देशित किये। कोविड जांच दल के नोडल अधिकारियो से उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव पाये जाते है, उनके संपर्क में आये लोगों का टेस्टिंग कराने में तेजी लाए।
एसडीएम बंदे ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लोगों कोरोना पाॅजिटिव आने पर उनके नाम, स्पष्ट पता और मोबाईल नंबर की जानकारी लें। टेस्टिंग रिपोर्ट का डाटा एन्ट्री अनिवार्य रूप से करायें। सार्वजनिक स्थलों में फिजिकल डिस्टेसिंग के साथ मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से कराये, मास्क का उपयोग नही किए जाने पर राज्य शासन द्वारा निर्धारित अर्थदंड लिए जाने निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, सास लेने में तकलीफ, स्वाद या गंध महसुस नही होना, दस्त, उल्टी या शरीर में दर्द शिकायत होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जाॅच करायें तथा जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने तक होम आईसोलेशन में रहने के लिए लोगों को प्रेरित करें। बैठक में जनपद सीईओ कांकेर डाॅ.कल्पना ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, नगरपालिका के सीएमओ दिनेश यादव, तहसीलदार मनोज मरकाम, खण्ड शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, टीआई कंाकेर देहारी, नायब तहसीलदार गैदलाल सहित महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक उपस्थित थे।