? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद/अमलीपदर
जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के संकट से संघर्ष करने ग्राम अमलीपदर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में अमलीपदर-प्रखंड मंत्री आकाश मिश्रा ने गांव में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड (19) का टीका लगाने के लिए जागरूक किया।
साथ साथ आकाश मिश्रा ने ग्रामीणों से अपील किया कि कोरोना महामारी के बढ़ते हालात से हमे खुद निपटना होगा इसके लिए सभी शासन प्रशासन द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए नियमित मास्क पहने साथ ही समय समय पर सेनेटाइजर या साबुन से हाथ धोते रहें ।
इसी के साथ घरों घर जाकर मास्क तथा सेनेटाइजर का नियमित उपयोग करने का सलाह दिया तथा इस कोरोना के बढ़ते महामारी सक्रमण की रोकथाम के लिए गांव में सभी ग्रामीणों को जागरूक कर एक अभियान चलाया गया।
जिसमे विहिप बजरंगदल अमलीपदर प्रखंड अध्यक्ष-शेरा प्रधान,प्रखंड मंत्री- आकाश मिश्रा,एवं सहसयोंजक- समर पाण्डेय इस अभियान में शामिल रहे एवं सभी ग्रामीणों को कोरोना के बढ़ते सक्रमण के बारें में अवगत कराया।