पाटन—दुर्ग जिले में कोरोना का संक्रमण विकराल रूप में आ रहा है जिसे नियंत्रित करने कलेक्टर ने जिले भर में सम्पूर्ण 6 से 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉक डाउन करना तय हुआ है पर लॉक डाउन के दौरान आम जनता को दाम से अधिक,काला बाजारी, अवैध भंडारण को रोकने आज एस डीएम कार्यालय में व्यपारियों की बैठक आयोजित किया गया जिसमें तहसीलदार एव खाद्य निरीक्षक ने उपस्थित व्यपारियो से कहा कि लॉक डाउन के अवधि में दुकान बंद रखना ,,आधा शटर उठा कर या पीछे के दरवाजे से सामान बेचना गैर कानूनी माना जावेगा अधिकारियों ने कहा कि रोज उपयोगी समान निर्धारित दर पर ही बेचे,,लॉक डाउन के बाद भी मास्क का खुद भी उपयोग करें एव ग्राहक को मास्क लगाने प्रेरित करें उपस्थित व्यपारियो ने शासन द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये जो भी उपाय किये जा रहे है उसमें व्यपारियों के द्वारा सहयोग करने की बात कही इस बैठक में व्यपारी संघ के अध्यक्ष हर्ष भाले, हेमन्त देवांगन,पंकज देवांगन,श्रीकान्त देवांगन,छबीलाल देवांगन,मुकेश देवांगन,अविनाश मिश्रा,संजय वर्मा के अलावा अन्य उपस्थित रहे