दुर्ग/महापौर धीरज बाकलीवाल ने जिला हॉस्पिटल पहुचकर कोरोना का टीका लगवाए।
महापौर श्री बाकलीवाल ने कोरोना टीका लगवाने के बाद आम जनताओ से अपील कर कहा कि कोरोना टीका पूरी तरह सुरक्षित है,और सभी को ये कोरोना का टीका लगवाना चाहिए! जितना टीकाकरण होगा उतना ही संक्रमण को रोकने में सफलता मिलेगी! टीकाकरण को पूर्ण रूप से सुरक्षित माना गया है!मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर टीका लगवाने प्रेरित करते हुए टोकन देकर टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचाने में सहयोग कर रही है!टीका के प्रथम डोज के बाद द्वितीय डोज भी लगवाना आवश्यक है!जिसके लिए आपको मेसेज द्वारा सूचित किया जाएगा।महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ पूर्व सभापति एव पार्षद राज कुमार नारायणी ने भी लगवाया टीका!