पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम अचानकपुर में गुरुवार से कोविड वैक्सिनेशन की शुरुवात की गई। पहला टीका पूर्व सरपंच युवराज साहू ने लगवाया। शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के साथ 45 साल पार लोगो का टीकाकरण के लिये उपस्वास्थ्य केंद्र अचानकपुर में भी केंद्र बनाया गया है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ साथ अब लोगो मे कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है। अचानकपुर में पहले दिन 110 लोगो को कोविड-19 का पहला टीका लगाया गया।