रानीतराई। दुर्ग के नापतौल विभाग की कार्यवाही से पाटन क्षेत्र के पाटन व रानीतराई किराना दुकानों में कोरोना काल में भी कालाबाजारी कर गुड़ाखू मंजन को एमआरपी से अधिक कीमत पर विक्रय किए जाने की शिकायत प्राप्त प्राप्त हुई थी। जिस पर विधिक माप विज्ञान विभाग तथा खाद्य विभाग के संयुक्त जाँच अभियान के तहत् रानीतराई तथा पाटन क्षेत्र के किराना दुकानों का निरीक्षण किया गया। जाँच दल में श्री एम. एल. कुंजाम सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान संभाग दुर्ग, श्रीमती ओमेश्वरी जांगड़े निरीक्षक विधिक माप विज्ञान दुर्ग तथा खाद्य निरीक्षक नरेंद्र ठाकुर सम्मिलित थे। थोक पैकेज गुड़ाखू का विक्रय अधिकतम खुदरा मूल्य (एम.आर.पी.)से अधिक कीमत पर करने पर 08 किराना दुकानों की जाँच की गई, जिसमे 03 दुकानों का प्रकरण दर्ज किए गए तथा 15,000 ₹ राजीनामा शुल्क जमा कराया गया। रानी तराई के हरीश किराना दुकान में बड़े दिनों से अधिक कीमत पर सामान बेचने की शिकायत व चर्चा हो रही थी अंचलवासी v छोटे छोटे दुकानदार बहुत परेशान थे अधिक कीमत पीआर थोक व्यापारी दुकान से लाने के कारण ग्राहकों को भी अधिक कीमत देना पड़ता था या समान ही नहीं रहते थे बड़े किराना व्यापारी अधिक कीमत पर बेच रहे थे । रानी तराई के इस किराना दुकान में विगत 12माह में तीन चार बार पर छापा के साथ कार्यवाही हुई है फिर भी उक्त दुकानदार कालाबाजारी मुनाफाखोरी से नही है रहे ।
एम एल कुंजाम सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान दुर्ग , ने कहा की कालाबाजारी मुनाफाखोरी करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही किया जाएगा रानी तराई में लंबे समय से शिकायत मिल रही थी आज छापामार कार्यवाही किया गया शुल्क राशि जमा करने के साथ साथ चेतावनी दिया गया है सामग्री खुदरा मूल्य में बेचे अन्यथा कड़ी करवाही किया जाएगा ।