इन गावों में कभी भी गिर सकता है आसमान से मौत ढौर चौक स्थित घर मे गिरा ब्लास्टिंग से उड़कर पत्थर


पााटन।विकासखण्ड पाटन के ग्राम सेलूद, गोंड़पेंड्री, मुड़पार,अचानकपुर, छाटा, चुनकट्टा,धौराभाठा, गुढ़ियारी,ढौर,परसाही,पतोरा के पत्थर खदानोंं में पत्थर निकालने के लिए खदान संचालको द्वारा हैवी ब्लास्टिंग कर रहे है। जिससे इन गावों के ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि पत्थर खदान में पत्थर तोडऩे के लिए जो ब्लांस्टिग किया जा रहा है वह इतनी अधिक हैवी होती है कि पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े एक से डेढ़ किमी तक उड़कर गिरते है।
बुधवार को ढौर चौक के पास स्थित एक खदान में ब्लास्टिंग किया गया ब्लास्टिंग से पत्थर उड़कर दुर्ग पाटन मुख्य मार्ग के पास सड़क किनारे स्थित छन्नू ठाकुर के घर जाकर गिरा । गनीमत रही की जिस जगह पत्थर गिरा वहां पर कोई नही था। ग्रामीणों का कहना है कि खदान में ब्लास्ंिटग करने का कोई समय निर्धारित नही है।

जिस समय पत्थर छन्नु ठाकुर के घर गिरा उस समय वहां पर स्थित हेयर कटींग सेलून में कई लोग बैठे हुए थे। अचानक हुए हादसे से घर वालो के साथ साथ आसपास के लोग भी सहम गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *