पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम घुघुवा(क) में 02 अप्रेल से 10 अप्रेल तक नव दिवसीय नवकुंडीय श्री मनमानस महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन मंगलमूर्ति मारुति यज्ञ सेवा सत्संग समिति एवं ग्रामवासी ग्राम घुघुवा(क) के सहयोग से चौथे वर्ष भी 2 अप्रेल से 10 अप्रेल तक आयोजित की गई थी। आयोजन समिति के अध्यक्ष अवधेश शर्मा ने बतलाया कि आयोजन की तैयारी की पूरी तैयारी हो चुकी थी। यज्ञ स्थल पर पंडाल कुंड बनाये जा चुके थे। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण आयोजन आगामी तिथि तक स्थगित किया गया है।मानस यज्ञ में दुर्ग जिले सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से भी श्रद्धालुगण शामिल होने आते थे। लोगो की सेहत को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जारी की गई दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजन को स्थगित किया गया है।