कांकेर – कलेक्टर चन्दन कुमार की अध्यक्षता में आज जिला खनिज संस्थान न्यास निधि के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें योजना के दिशानिर्देश के अनुरूप प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, पेयजल, तथा आवश्यक अधोसंरचना के कार्यो का औचित्य पूर्ण प्रस्ताव दिये जाने के साथ-साथ शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी में भी योजनान्तर्गत आवश्यक कार्यो को प्रस्तावित करने के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला खनिज संस्थान न्याय निधि की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक प्रभावित क्षेत्रों के लोगो को लाभ दिलाया जावे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, कांकेर के वनमण्डलाधिकारी अरविंद पीएम, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यापालन अधिकारी और प्रबंधकारिणी समिति के सभी सदस्य अधिकारी उपस्थित थे।