? संवाददाता कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद
कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चेम्बर ऑफ कॉमर्स प्रकाश रोहरा के नेतृत्व में चेम्बर ऑफ कॉमर्स सदस्यों ने आज नगर के साप्ताहिक बाजार में पहुँच कर बिना मास्क के खरीददारी कर रहे लोगों को मास्क पहना कर लोगो से अपील किया कि दो गज दूरी व मास्क लगा कर कोरोना संक्रमण से अपनी सुरक्षा व सावधानी बरतें
वही प्रकाश चंद रोहरा ने आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी ग्राहकों को घर से मास्क पहनकर निकले , अगर बिना मास्क कोई ग्राहक दुकान पहुऊचता है तो उनसे निवेदन कर मास्क पहनने का निवेदन करें एवंशासन प्रसासन के नियमों का पालन करे ।
विनय दासवानी , मनोज खरे , प्रकाश रोहरा , जला राम ठक्कर , प्रतीक राजपूत हरमेश चावड़ा आदि उपस्थित रहे