कलेक्टर ने लिया जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक स्वाद्वार गृह को सखी वन स्टाॅप सेन्टर में शिफ्ट कराने के निर्देश

कांकेर। जिला बाल संरक्षण समिति, निरीक्षण समिति, टाक्सफोर्स समिति, अवैध प्रवास और बालक कल्याण समिति की संयुक्त बैठककलेक्ट्रेड के सभाकक्ष में कलेक्टर चन्दन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें उनके द्वारा स्वाद्वार गृह को सखी वन स्टाॅप सेन्टर में शिफ्ट कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन क्रांति को निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि संकटग्रस्त बच्चों की जानकारी प्राप्त होने पर उन बच्चों को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत कर कार्यवाही करते हुए सभी बच्चों को जिले में संचालित सखी वन स्टाॅप सेन्टर एवं आश्रम-छात्रावासों में प्रवेश दिलाकर शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ा जाये। सखी वन स्टाॅप सेंटर में दर्ज प्रकरणों को समय पर निराकृत करने के निर्देशित किये। बालिका बालगृह में रहने वाले सभी बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड बनाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिये। दत्तक ग्रहण एजेंसी में निवासरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को तत्काल फिजियोथेरेपिस्ट से उपचार कराने तथा बालगृह की व्यवस्था को दुरूस्थ करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके को निजी नर्सिंग होम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रेडल बेबी स्थापित करने के निर्देश दिये।
जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में विधिक सेवा के अमृता दिनेश मिश्रा, समाज कल्याण विभाग के सिनीवाली गोयल, कौशल विकास के बी.आर. ठाकुर, शिक्षा विभाग के लक्ष्मण कावड़े, श्रम पदाधिकारी पी.के. बिचपुरिया, बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया, पुलिस विभाग से लोमेष बैरागी, बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, संस्थाओं के अधीक्षक, चाईल्ड लाईन के प्रतिनिधि, संरक्षण अधिकारी नवा बिहान तुलसी मानिकपुरी, सखी वन स्टाॅप सेंटर के काउंसलर सहित केश वर्कर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *