पाटन। महिला बाल विकास परियोजना जामगाँव एम( पाटन2)द्वारा पोषण पखवाड़े के दौरान दैनिक गतिविधियां पर्यवेक्षकों द्वारा सभी ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सचिव ,मितानीन सहायिका से समन्वय कर नियमित आयोजित कर रहे हैं।विगत दिनों युवा समूह की बैठक,पोषण व्यंजन प्रदर्शनी,सायकल रैली ,गृह भेंट एवम पोषण परामर्श की गतिविधियां आयोजित कर घर घर पोषण संदेश पहुंचाने का कार्य विभागीय अमले द्वारा किया जा रहा है जिससे सुपोषण का वातावरण प्रत्येक परिवार और पूरे समाज मे निर्मित हो सके।ग्राम उफरा,औरी,सिकोला,अमेरी, पहन्दा पचपेड़ी,बेन्द्री,अचनाकपुर ,लोहरसी सहित सभी ग्रामो मे आयोजन किये जा रहे हैं।परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि पोषण अभियान कार्यक्रम की मंशानुरूप कुपोषण की समाप्ति के लिए जन आंदोलन का रूप देकर घर घर पोषण संदेश अंतर्विभागीय समन्वय से दिया जा रहा है।स्वास्थ्य,पंचायत ग्रामीण विकास,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,शिक्षा विभाग के समन्वय से नियमित गतिविधियां आयोजित की जा रही है।मुख्यमंत्री महोदय के आह्वान से पोषण के प्रति समाज मे जागरूकता का संचार हुआ है जिससे अधिकाधिक लोग अभियान से जुड़ रहे हैं और पोषण व्यवहार अपने घरों में अपना रहे हैं।