राजनादगांव—22 मार्च विश्व जल दिवस के उपलक्ष में रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा खपरीकला व कीरगी गांव में गांव में विश्व जल दिवस का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में 215 लोग उपस्थित थे
इस कार्यक्रम में जल के संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक किया गया और जल की समस्या को सामुदायिक तौर पर दूर करने के लिए लोगों को जानकारियां दी गई
रिलायंस फाउंडेशन विगत 8 वर्षों से राजनांदगांव के 60 गाँव में काम कर रहा है जिनमें से जल समृद्धि व जल सुरक्षा महत्वपूर्ण आयाम है. अभी तक अपने सामुदायिक संगठन के द्वारा लगभग 6.5 लाख घन मीटर से अधिक पानी को सहेजने का कार्य समुदाय की सहायता से विभिन्न गांव में किया गया है.
अपने अभियान के तहत रिलायंस फाउंडेशन का जल रोकने हेतु मूल मंत्र था, बहते पानी को चलना सिखाना, चलते पानी को रोकना और रुके हुए पानी को भूगर्भ में उतारने के लिए प्रयत्न करना
रिलायंस फाउंडेशन की ओर से टीम लीडर देवेंद्र पटेल ने और जानकारी दी.
इस कार्य हेतु एक सौ से अधिक जल संरचनाएं विगत वर्षों में बनाई गई है जिसमें डबरी, तालाब, चेक डैम और पुराने जल संरचनाओं का मरम्मत जैसे कार्य शामिल हैं.
समुदाय में जल जागरूकता अभियान के तहत तीन तहसील के 47 गांव में वाटर की बजटिंग का कार्य समुदाय के लोगों के साथ संपन्न किया गया है,
वाटर बजटिंग और कुछ नहीं बस आपके गांव में कुल पानी की उपलब्धता और और इस्तेमाल किए जाने वाले पानी की मात्रा के बीच का हिसाब ही है,
जो गांव में अपने पानी की आवश्यकता से कम पानी का संग्रहण कर रहे हैं वे गांव पानी को अधिक मात्रा में रोकने हेतु अधिक प्रयास करें जिससे उनकी जल आवश्यकता की पूर्ति अपने स्थानीय संसाधनों से की जा सके
इस कार्यक्रम में जन सुरक्षा संबंधित विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई कृषि क्षेत्र हमारा सबसे बड़ा पानी का उपभोक्ता है कुल पानी के उपयोग का लगभग 80% सिर्फ सिंचाई हेतु इस्तेमाल होता है अगर हम सिंचाई के उन्नत साधनों का इस्तेमाल करेंगे तो पानी की बचत के साथ सिंचित क्षेत्र का रकबा भी निश्चित रूप से बढ़ेगा
लोगों को आवाहन किया कि वह सिंचाई के उन्नत साधनों का इस्तेमाल कर जल का समुचित उपयोग करें वह अपनी आमदनी को बढ़ाएं.
खपरी कला गांव के निवासियों ने जल को संजोने व बचाने हेतु शपथ लिया.
इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच पंच सचिव व आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर बालकिशन यदुवंशी और अशोक मिश्रा ने इन कार्यक्रमों का संचालन किया जिसमें यूथ वॉलिंटियर तेजस्वी वर्मा गोपाल दास साहू, हेमंत कुमार सिन्हा भरपूर सहयोग रहा.