इन्द्रावती भवन के भव्य सामारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों -कर्मचारियों  व अनेक प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

नवा रायपुर. छ.ग राजपत्रित अधिकारी संघ एवं  छ.ग शासकीय संयुक्त कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में 19 फरवरी 2020 को इन्द्रावती भवन में नववर्ष एवं सम्मान समारोह का  भव्य आयोजन किया गया  । संगठन के द्वारा यह आयोजन पिछले 04 वर्षो से किया जा रहा है। कार्यक्रम मेें अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि व नवा रायपुर स्थित  मंत्रालय ,विभागाध्यक्ष व अन्य कार्यालयोें के साथ- साथ आस- पास के ग्रामीण भी भारी संख्या में सम्मिलित हुये ।

छ.ग राजपत्रित अधिकारी संघ  के अध्यक्ष एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक  कमल वर्मा  ने बताया कि उक्त सामारोह का शुभांरभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित व माॅ सरस्वती की छायाचित्र में माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंत्रालय एवं संचालनालय से  वर्ष-2019 में लगभग 70 सेवानिवृत्त अधिकारी -कर्मचारियों का सम्मान शाल एवं श्रीफल व प्रमाण पत्र देकर किया गया, साथ ही नवा रायपुर स्थित विभिन्न स्कूलों के प्रतिभावान छात्र -छात्राओं का सम्मान अतिथियों के द्वारा किया गया   समारोह में  नवा रायपुर प्रीमियर लीग (एन.पी.एल) क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता अरपा पैरी रायल चैलेजंर्स, सुरक्षा मंत्रालय एवं उपविजेता शिवनाथ सी.आई.डी डेयर डेविल्स पुलिस मुख्यालय को शील्ड व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। इसी तरह महिला क्रिकेट टीम के विजेता इन्द्रा इलेवन, इन्द्रावती भवन एवं उप विजेता अरपा पैरी फाईटर्स , इन्द्रावती भवन को भी  शील्ड व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बैडमिंटन विजेता  पुरूष डबल का खिताब वन विभाग एवं उप विजेता कोष लेखा एवं पेंशन को ट्राफी व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये छ.ग राजपत्रित अधिकारी संघ  के अध्यक्ष एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक  कमल वर्मा  ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये प्रदेश के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याएं जिसमें चार स्तरीय  पदोन्नत वेतनमान , पांच प्रतिशत लंबित महगांई भत्ते  की एरियर्स , सातवें वेतनमान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता, अर्जित अवकाश के नगदीकरण 240 के स्थान 300 दिवस करने , अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने , शासकीय इंजीनियरिंग एवं पाॅलीटेकनीक में 7वें वेतनमान लागू करने , अर्धवार्षिकी आयु 33 के स्थान पर 25 करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवानिवृत्त आयु 62 के स्थान पर 65 करने , सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी व अन्य संवर्ग को तृतीय समयमान वेतनमान , लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति दूर करने की मांग अतिथियों के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री से की गयी । नगर पालिक निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने इस तरह अद्वितीय आयोजन के लिये आयोजन समिति को बधाई प्रेषित करते हुये सेवानिवृृत्त अधिकारियों कर्मचारियों से उनके अनुभव व कार्यकाल को छत्तीसगढ़ की प्रगति व उन्नति हेतु लाभदायक बताया। इसी क्रम में श्रीमती शगुन डहरिया , ने भी नवा छत्तीसगढ़ गढबो का नारा  बुलंद करते समस्त अधिकारियों कर्मचारियों  को इस कार्य में भागीदारी देने की अपील की । साथ ही  मान. मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना  नरवा, गरवा घुरवा बारी को  आम जनता तक पहुचंाने कर्मचारियों से योगदान देने की बात कही । पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने  कहा कि शासन के विभिन्न योजनाओं   को जनमानस तक पहुचाने में प्रदेश के कर्मचारियों की अहम भुमिका रहती है।
संगठन की मांगो को विधानसभा के माध्यम से मान. मुख्यमंत्री के समक्ष मे रखेगें  इस बात का उसने आश्वासन दिया। संचालक ,कोष लेखा एवं पेंशन महादेव कावरे ने इस गरिमामय आयोजन के लिये आयोजन समिति को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये कोष लेखा विभाग द्वारा किये गये विभिन्न कार्यो  की जानकारी दी गयी । कार्यक्रम का संचालन सचिन शर्मा एवं आभार  प्रदर्शन देवलाल भारती के द्वाराकिया गया । इस अवसर पर संगठन के अमोद श्रीवास्तव, अनिल मालेकर, संतोष वर्मा, सत्येन्द्र देवागंन, जे.पी मिश्रा, जी.एल मावलंकर , नंद लाल चैधरी, अविनाश तिवारी, भोलाराम कीर , विद्या दुबे, मीनाक्षी राव, नेहा शुक्ला आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *