बेमेतरा जिले मे लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकारण जैसे नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, फौती, खाता दुरुस्तीकरण, बन्दोबस्त त्रुटि सुधार, तथा राजस्व अभिलेख अद्यतन करने के संबंध मे मार्च, अपै्रल एवं मई 2021 मे राजस्व पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जायेगा। बेमेतरा अनुविभाग मे खण्डसरा पंचायत भवन मे 23 मार्च, बेरला अनुविभाग मे आनंदगांव पंचायत भवन मे 26 मार्च, साजा अनुविभाग के मौहाभाठा पंचायत भवन मे 22 अप्रैल 2021, नवागढ़ अनुविभाग के नांदघाट पंचायत भवन मे 29 मई 2021 को खण्ड स्तरीय राजस्वा पखवाड़ा शिविर आयोजित किया जायेगा। जिले के तहसील बेमेतरा, बेरला, साजा, थानखम्हरिया एवं नवागढ़ के पटवारी हल्कावार निर्धारित तिथियों को यह शिविर आयोजित होंगे। राजस्व पखवाड़ा मे संबंधित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को नोडल अधिकारी के रुप मे नियुक्त किया गया है।
यह शिविर खण्ड स्तरीय, एवं पटवारी हल्कावार नियत किया गया है। जिसमे हल्का पटवारी के द्वारा बी-1 का पठन किया जायेगा। इस शिविर मे विकासखण्ड स्तर के मैदानी अधिकारी/कर्मचारी जिसमे कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित रहेगा।