नगर पंचायत उतई: 69 प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, कोई गले लगकर जता रहा हमदर्दी, तो कोई चरण स्पर्श कर मांग रहा आशीर्वाद

रोशन बम्भोले.

उतई. नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार आखिरी दौर में पहुंच गया है। वोट के लिए प्रत्याशी हर हथकंडे अपनाने लगे हैं। वार्डों में शक्ति प्रदर्शन का दौर चालू है। उम्मीदवार कार्याकर्ताओं के साथ मतदाताओं के घर-घर पहुंच रहे हैं। कोई प्रत्याशी गले मिलकर हमदर्दी जता रहे हैं तो कोई चरण स्पर्श कर अपने पक्ष में मतदान मांग रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों ने कांग्रेस व भाजपा की बढ़ाई परेशानी
नगर पंचायत उतई में वार्ड पार्षद चुनाव के लिए 21 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए चल रहा चुनाव प्रचार-प्रसार आज की रात 10 बजे खत्म हो जाएगा। साउंड सर्विस, लाउड स्पीकर और उम्मीदवारों के रिमिक्स गाने की धुन गुरुवार की रात 10 बजे के बाद बंद हो जाएगी।

कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान के लिये गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा सघन जनसम्पर्क एवं सभा ली गई। जबकि भाजपा के पक्ष में मतदान के लिये सांसद विजय बघेल एवं पूर्व मंत्री श्रीमती रामशिला साहू द्वारा जनसम्पर्क किया गया।

नगर पंचायत उतई में 15 वार्डो में कुल 69 उम्मीदवार चुनावी समर में है। इसके पहले प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को नगर पंचायत उतई के 15 वार्डों में प्रत्याशियों ने जोर शोर से प्रचार-प्रसार किया। अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से मिले। हाथ जोड़कर वोट मांगा। अपना नाम और चुनाव चिन्ह भी बताया। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों ने नारे भी लगाए

इधर, आधे से अधिक वार्डों ने कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के जीत की राह में निर्दलीय ने कांटे बिछा दिया है। वार्ड चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने से वोटों के बंटवारे की चिंता कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों को सता रही है। मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है। वोट के लिए प्रत्याशी जाति समीकरण को भी अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। जीत होने पर उस जाति विशेष या समाज को विकास में तव्वजो देने का वादा कर रहे हैं। अपनी जाति को भी आधार बनाकर वोट मांग रहे हैं। वहीं वोटरों को रिझाने कुछ प्रत्याशी गले लगकर तो कुछ चरण स्पर्श कर आशीर्वाद मांग रहे हैं।

उतई नगर के कुछ वार्डो में  निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ दूसरे के समर्थन में करने का अफवाह भी उड़ रहा है। जिन वार्डो में ऐसा अफवाह फैला है वहां के निर्दलीय प्रत्याशी मतदातों को कह रहे है कि  वे अभी भी पार्षद पद के दावेदार है।उतई नगर पंचायत में  7846 मतदाता जिसमे महिला 3995 पुरुष 3853 है।

वार्डवार मतदाता की संख्या इस प्रकार है:-

जानिये कौन से वार्ड में कौन -कौन है चुनावी समर में

वार्ड 1 बहादूर नेताम कांग्रेस को सीढ़ी , योगेश कुमार ठाकुर भाजपा, राजेन्द्र कुमार ठाकुर ,धनंजय नेताम निर्दलीय।

वार्ड 2 लीना साहू (कांग्रेस),  सुनीता शर्मा (भाजपा), निर्दलीय त्रिवेणी साहू , श्वेता पारख, सरस्वती साहू , सुनीता वर्मा।

वार्ड 3 कुलदीप सैनी(कांग्रेस) , रोहित साहू (भाजपा), निर्दलीय सतीश पारख , राकेश साहू , तोषण लाल चंद्राकर, सुरेंद्र वर्मा। वार्ड 4 मनोरमा देवांगन (कांग्रेस) डागेश्वरी साहू (भाजपा), निर्दलीय गीता वर्मा , कुसुम देवांगन ।

वार्ड 5 तोरण लाल ठाकुर (कांग्रेस) , विमला साहू(भाजपा),निर्दलीय सतीश कुमार चंद्राकर, दीपक कुमार चंद्राकर , डिकेश्वर सेन ।

वार्ड 6 दीपमाला देशलहरे(कांग्रेस) , लता सोनवानी(भाजपा), न सीता डाहरे(जकाँछ), निर्दलीय बसंती कुर्रे , कमलेश्वरी गढ़े को , गीतेश्वरी नारंग(बसपा)।

वार्ड 7 चंद्रशेखर वर्मा(कांग्रेस), हितेंद्र सिन्हा(भाजपा) , निर्दलीय मुकेश साहू, भीमसेन सिन्हा, रतन कुमार साहू।

वार्ड 8 डिकेंद्र हिरवानी( कांग्रेस), पूरन लाल बघेल(भाजपा), निर्दलीय मोहनलाल निर्मलकर, खूबी राम साहू , संतोष मरकाम, प्रकाश देवांगन ।

वार्ड 9 रविंद्र वर्मा(कांग्रेस), आशीष साहू (भाजपा), निर्दलीय द्वारिका साहू , ललित कुमार, अनीता कौशिक।

वार्ड 10 तोषण लाल साहू(कांग्रेस) कांति साहू (भाजपा)।

वार्ड 11 किरण गोस्वामी(कांग्रेस) , श्याम बाई ठाकुर(भाजपा), निर्दलीय  विमला कामड़े,  दानेस्वरी देशमुख।

वार्ड 12 हीरासिंह गढ़े(भाजपा), सुरता सिंह गढ़े(कांग्रेस), निर्दलीय डीके भारती, अनिता गढ़े ।

वार्ड  13 संतोषी कुंजाम(कांग्रेस) कंचन ठाकुर(भाजपा)।

वार्ड 14 अजय वर्मा(कांग्रेस), कांशी राम साहू(भाजपा) निर्दलीय प्रहलाद वर्मा, इमली बाई बनपेला।

वार्ड 15- रामप्रसाद यादव(भाजपा) , बिरेन्द्र गिरी गोस्वामी(कांग्रेस), निर्दलीय रामखिलावन साहू, संतोष कुमार ढीमर । भाजपा नेता रूपनारायण शर्मा सोहन रिगरी सहित सभी वार्ड के प्रत्याशी समर्थक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *