? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन इकाई मैनपुर के संकुल केंद्र अमलीपदर में 17 मार्च को सहायक शिक्षक संवर्ग का आवश्यक बैठक कर संकुल के पदाधिकारियों नए सिरे से विस्तार किया गया।बैठक में उपस्थित शिक्षकों द्वारा सर्वसम्मति से श्री हरीश तिवारी को संकुल अध्यक्ष चुना गया।ज्ञात हो कि श्री तिवारी लम्बे अर्से से संघ के प्रति समर्पित होकर कार्य करते आ रहे हैं।इनके साथ ही संरक्षक श्री बालगोविन्द नागेश,उपाध्यक्ष गिरजाशंकर वैष्णव,सचिव नेगराज यादव सहसचिव नरेंद्र यादव,कोषाध्यक्ष अनिल अवस्थी,प्रवक्ता लालेंद्र सिंह कोमर्रा,मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र पटेल,महामंत्री प्रियेन्द्र सिंह ठाकुर,सन्गठन मंत्री कामदेव यादव,इसी तरह महिला मोर्चा से प्रभारी के रूप में श्रीमती इंदु वाघे,श्रीमती रेणु ठाकुर,एवं श्रीमती प्रेमशीला साहू चुने गए।
चयनित समस्त पदाधिकारियों ने सन्कल्प लिया है कि जब तक सहायक शिक्षक संवर्ग का वेतन विसंगति दूर नही होता तब तक संघर्ष जारी रहेगा।अमलीपदर संकुल के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मैनपुर ब्लॉक के संचालक मण्डल नें बधाई दिया है।