पढ़ना लिखना अभियान में पाटन विकासखण्ड के 105 स्वयंसेवी शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

पाटन। पढ़ना लिखना अभियान के तहत दो दिवसीय स्वयमसेवी शिक्षको का प्रशिक्षण बी आर सी भवन पाटन में सम्पन्न हुआ। जिसमे विकासखण्ड पाटन के 105 स्वयमसेवी शिक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।मास्टर ट्रेनर मोहित शर्मा,संजय मैथिल,कल्पना शर्मा,लालिमा चन्द्राकर, नीरज शर्मा एवम नरोत्तम साहू ने दो कक्षाओं में प्रशिक्षण मॉड्यूल पर विस्तृत चर्चा किये।प्रथम दिवस असाक्षर व्यक्तियों के लिए वातावरण निर्माण,कक्षा संचालन,दैनिक जीवन मे गणितीय अवधारणाओ को सहज तरीके से समझाया गया।द्वितीय दिवस फीडबैक के साथ ग्राम प्रमुखों से मिलकर वातावरण निर्माण एवम असाक्षरों को केंद्र तक लाने प्ररित करना, विषय वस्तु के सम्बंध में व्यापक चर्चा की गई। डाइट दुर्ग से आर के चंद्रवंसी व्याख्याता ने सभी प्रशिक्षार्थियों को प्ररित किया।शैक्षिक संकुल समन्वयक जैनेन्द्र गंजीर ने कहा कि इस राष्ट्रीय अभियान में प्रेरक की भूमिका महत्वपूर्ण है।आप सबके सहयोग से यह अभियान सफल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *