News24carate(वेब डेस्क). हरियाणा के अंबाला शहर से एक अनोखा मामला सामने आया है जहाँ बिदाई के चौबीस घंटे बाद ही हो गई पुत्री रत्न की प्राप्ति हो गई जिससे दूल्हा सहित परिजन भी हैरान है । दरअसल वेलेंटाइन डे पर एक युवक-युवती शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन शादी के दो ही दिन बाद नवविवाहिता ने एक बेटी को जन्म दिया है। मामले की जानकारी जब युवती के ससुराल वालों को पता चली तो उनके होश उड़ गए। वहीं, अब ससुराल में बवाल मचा हुआ है। युवती का पति और उसके ससुराल वाले बच्चे और नवविवाहिता को अपनाने से इनकार कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मामला अंबाला शहर के मनमोहन नगर का है। यहां 14 फरवरी को एक युवक और एक युवती की शादी हुई थी। शादी के दो दिन बाद अचानक नवविवाहिता का रक्त स्त्राव होने लगा था। इसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया है। हालांकि अभी अवैध संबंध या किसी और से प्रेम प्रसंग जैसे कुछ मामले का अभी खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल युवती का उपचार अस्पताल में जारी है।