भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के चुनाव का मतदान आज भिलाई के अग्रसेन भवन सेक्टर-6 भिलाई में मतदान हो रहा है। मतदान के दौरान चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली से एकता पैनल के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का झगड़ा 100 मीटर की दूरी को लेकर आपस में वाद विवाद हो गया । इसमें काफी ज्यादा वाद विवाद हुआ और नौबत झगड़े की आ गई और फिर आपस में व्यापारियों ने बात को गंभीरता से लेकर एकता पेनल के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल बूट कैंप से दूर ले जाया गया। शिवराज भंसाली ने हमें बताया कि एकता पेनल के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल बूट चुनाव वोट के पास लोगों को अपनी मत में वोट करने के लिए आग्रह कर रहे थे। एक से दो बार उनको बताया गया फिर भी इसके बारे में बात उनको यह बात समझ नहीं आई चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली बूट कैंप से दूर जाने के लिए कहा गया।