पाटन। दुर्ग जिले के पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत बठेना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्यु पर अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान में लिया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए आयोग की अध्यक्ष श्री रामजी भारती, सदस्य श्री पदमा मनहर, सचिव श्री बी.एल. बंजारे, ने बठेना पहुंचकर परिवारजनों से भेंट कर घटना के प्रति संवेदना व्यक्त किया है। आयोग ने घटना की उच्चस्तरीय जांच कर आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया है। इस दौरान आदिवासी विकास विभाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।