रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे वर्ल्ड रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज मैच में होटल के कमरे में सट्टा खिलाने वाले आधा दर्जन सटोरिये मंगलवार को राजधानी पुलिस के हत्थे चढ़े है।
रायपुर वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने बताया कि
रघु वर्मा रेड्डी (आंध्र -प्रदेश), ओबुला रेड्डी सारेडी (आंध्र -प्रदेश), रामकृष्ण छिन्ता छिन्ना कृन्दा (तेलंगाना), सीमा रविशंकर (आंध्र -प्रदेश), पार्थ कन्सार (गुजरात) और अमन पौनिकर (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया गया है सोमवार देर रात, पुलिस को तेलीबांधा क्षेत्र के एक होटल में कुछ व्यक्ति रायपुर में आयोजित हो रहे रोड सेफ्टी वल्र्डकप 20-20 क्रिकेट मैच के श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में सट्टा का संचालन करने जी जानकारी मिली।
पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुये 6 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लैपटाॅप, 7 मोबाईल फोन, नगद 4,000 रूपये, 1 केलकुलेटर, मैच का टिकट एवं क्रिकेट सट्टा का हिसाब जब्त किया वहीं आरोपियों के खिलाफ़ जुआ एक्ट का अपराध दर्ज किया।