? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर हमेशा सुर्खियो में रहता है ठेका पध्दति हो रहे निर्माण मे ठेकेदार विभाग के अधिकारी के नाक तले घटिया निर्माण कराता है पर उँचे राजनीतिक दबाव और कमीशन की मोटी रकम के चलते PMGSY के जिम्मेदार अफसर घटिया निर्माण को नजर अंदाज कर देते है !ग्रामीण इन अनियमितताओ की शिकायत करना चाहते है पर विभाग के अधिकारी जिला मुख्यालय 125 किमी दूर होने के कारण जा नही पाते है और विभाग के इंजीनियर कार्य स्थल पर नजर नही आते जिससे ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है।
विभाग ने इस वर्ष घुमरापदर से खोकमा 23 किमी पहुँच मार्ग तक की नई स्वीकृति 15 करोड़ की गई है जबकि ठेकेदार मो. फारुख वारसी रायपुर के द्वारा कार्य ठेकादारी से हो रहा है पर !ठेकेदार की मनमानी इतनी की पुराने सड़क के डामर को जेसीबी से उखाड़ कर बाहर निकाला था पर ठेकेदार की मनमानी के चलते उखाड़ कर उसी जगह पर रोलर से दबा दिया जा रहा है जबकि इस सड़क में मुरम डाला जाना था पर मुरम की जगह मिट्टी डाला जा रहा है और पानी से तराई की जानी थी पर पानी नामो निशान नही दिखाई दे रही है।
क्षेत्र में सडके इसलिए इतनी जर्जर हो जाती है की आये दिन दुर्घटना होती है जनता को लगभग पच्चीस वर्षो तक इंतजार करना पडा आखिर सडको पर हो रही गुणवत्ताहीन! हो रहे स्तरहीन सड़क को लेकर बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी ने भी कहा कि गुणवत्ताहीन कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है और कहा कि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करूँगा गुणवत्ता को भी ठीक करूँगा ।