महाशिवरात्रि पर बोल बम समिति का आयोजन,101 झांकियों के साथ निकलेगी बाबा की बारात

भिलाई। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा 13 वें वर्ष बाबा की बारात निकाली जा रही है। पिछले वर्षों की तूलना में इस वर्ष बारात को और भी भव्य रूप देने का प्रयास किया गया है। उत्तर व दक्षिण भारत की आकर्षक झांकियों व गाजे बाजे के साथ हजारों बारातियों के साथ बाबा की बारात निकाली जाएगी। 11 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर इंदिरा नगर हथखोज स्थित शिव मंदिर से दोपहर 12 बजे बारात निकलेगी। देव दानव, भूत पिशाच व गणों के साथ बाबा भोलेनाथ माता पार्वती से विवाह करने निकलेंगे। खास बात यह है कि इस बार बाबा की बारात की भव्यता के लिए बोल सेवा एवं कल्याण समिति का नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकाड्र्स में शामिल होने जा रहा है।

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए बाबा की बारात को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा की बारात में इस बार छत्तीसगढ़ की 101 झांकियों के शामिल किया गया है। इसमें दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, भाटापारा, जांजगीर चांपा, जगदलपुर, कांकेर आदि क्षेत्रों से झांकियां आएंगी। बारात में बड़ी संख्या में लोग शिव पार्वती, भूत पिशाच, राम, बंदर, भालू के रूप में दिखेंगे। विशाल झांकी के साथ दुकालू यादव के भजन, बस्तर का ततपाड़ नृत्य, धन्नू धमाल पार्टी, पावर जोन डीजे राजनांदगांव आदि आकर्षण का केन्द्र होंगे।

दुर्ग से होंगी बारह फीट की 11 झांकियां

दया सिंह ने बताया कि बारात में दुर्ग से 12 फीट की 11 झांकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। इसमें राम रथ, राम रावण युद्ध, गंगा अवतरण, भोले बाबा का अघोरी रूप, भूतों की मंडली के दर्शन, भगवान गणेश द्वारा मातृ पितृ पूजन, त्रिदेव (ब्रह्मा-विष्णु-महेश) के दर्शन विशेष आकर्षण होंगे। दया सिंह ने बताया कि इस बार भगवान भोलेनाथ का पार्थिव शिवलिंग भी होगा और इसकी पूजा के लिए उज्जैन महाकाल मंदिर से पुजारियों को बुलाया गया है। साथ ही साधु संतों सहित बनारस व असम से भी भक्त शामिल होंगे।

उत्तर दक्षिण की यह झांकिया होंगी आकर्षण

दया सिंह ने बताया कि इस बार बाबा की बारात में नई दिल्ली से लेकर केरल तक की झांकियां शामिल होंगी। पंजाब की रोशनी भांगडा ढ़ोल, उत्तर प्रदेश का बजरंगी अखाड़ा, दिल्ली से मनोज एंड पार्टी, जबलपुर से नीतू बुदेला की संगीत झांकी, अयोध्या से राममंदिर की विशाल झांकी मंगाई गई है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के राममंड्री से अघोरा परमेश्वर गोदावरी, भद्रकाली, दशावतार और लंबा पुतला 20 फीट की झांकी, केरल का प्रसिद्ध थय्यम, कल्पतरूम व कथकली नृत्य झांकी विशेष आकर्षण होगा।

31 हजार आमंत्रण पत्रों का वितरण

बाबा की बारात के लिए बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा दुर्ग-भिलाई सहित प्रदेश भर में 31000 निमंत्रण पत्र बांटे गए। दुर्ग भिलाई के गणमान्य नागरिकों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व मंत्री, विधायक, सांसद, राज्यसभा सदस्यों को आमंत्रण भेजा गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री परिषद के सभी सदस्यों, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह व अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रण पत्र दिया गया है। चर्चा के दौरान बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप शर्मा, जहीर खान, प्रवक्ता अभिजीत बिश्वास, कोषाध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, महामंत्री प्रमोद सिंह, युवा अध्यक्ष प्रशांत कुमार, रंजीत सिंह ढिल्लों, बहादुर वर्मा, रेनू साहू, प्रकाश राज, नंदू गुप्ता, विनोद गुप्ता, गौरव, दलबीर सिंह, अजय साहनी, कमलेश यादव, विवेक कौशल, संतोष सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *