राज्य स्तरीय 18 वीं भारत्तोलन प्रतियोगिता के अवसर पर छुरा पहुंचे सांसद विजय बघेल

रेवेन्द दीक्षित

छुरा। 18 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का द्वितीय दिवस के छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष ,दुर्ग सांसद विजय बघेल का छुरा आगमन हुआ । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजमान होकर अपने उद्बोधन पर उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले मे मेरा आगमन हर बार नये प्रकार से होता है । मैं गरियाबंद जिले का प्रभारी मंत्री भी रहा हूँ ,इसलिए मेरा लगाव यहां बहुत अधिक है । इस प्रतियोगिता मे जितने भी खिलाड़ी आये है वे अनुशासित होकर रहें । खेल में अच्छा होने के साथ -साथ चरित्र भी अच्छा हों जिससे आपको मान सम्मान मिले। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया मंच पर अतिथि के रुप में आई.एस.बी.एम. के कुल सचिव डाँ.बी.पी.भोल,सरपंच संघ अध्यक्ष लेखराज ध्रुर्वा,छत्तर सिंग ठाकुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ के सुकलाल जंघेल,गरियाबंद जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष यशवंत यादव मंचासिन थे इससे पूर्व संघ के पदाधिकारी प्रमोद सिंग ठाकुर, शीतल ध्रुव,अर्जुन धनजंय सिन्हा, देवनारायण यदु,विमल पुरोहित, टंकेश्वर मरकाम,यूनूस खान,शंकर यदु,चन्द्रभुषन निषाद, पुरानिक नागेश,राजकुमार लहरे आदि ने स्वागत एवं प्रतिक चिन्ह भेट किया कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू ने किया कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे खिलाड़ी,आफिसर्स, एवं नगरवासी दर्शक उपस्थित थे।

फिरतु राम कंवर सभापति जिला पंचायत गरियाबंद,श्रीमती मधुबाला रात्रे सभापति महिला एवं बाल विकास गरियाबन्द ,केसरी ध्रुव जिला पंचायत सदस्य,श्रीमती धनेश्वरी मरकाम अध्यक्ष परियोजना सलाहकार मंडल सदस्य गरियाबंद अशोक दीक्षित विधायक प्रतिनिधि, यशपेन्द्र शाह पार्षद (राजकुमार छुरा),अब्दुल समद खान रिजवी जी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष,राजीव ठाकुर जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,सलीम मेमन अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय छुरा, नीलकंठ ठाकुर सभापति जनपद पंचायत छुरा,एन सी साहू बैंक ऑफ़ बड़ौदा आसीन सभी अतिथियों ने बजरंगबली जी की पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत यशवंत यादव के नेतृत्व में प्रमोद सिंह ठाकुर,शीतल ध्रुव,टंकेश्वर मरकाम,विनोद देवांगन,ललित वर्मा,पुरानिक नागेश,समाजसेवी मनोज पटेल, राजकुमार लहरें ,अर्जुन धनंजय सिन्हा,राजकुमार लहरे,यूनुस खान,वंदना देवांगन,राजेश्वरी ठाकुर ने किया।अपने उद्बोधन में फिरुतु राम कंवर ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले में सर्वप्रथम हो रहा है जो कि सराहनीय व ऐतिहासिक है इस कार्यक्रम से हमारे क्षेत्र के युवा खिलाड़ी उभरकर सभी के समक्ष अपना हुनर दिखा रहे है यह गौरव की बात है कार्यक्रम के आयोजक समिति को बधाई देते संबोधित किया कि यह प्रयास सतत जारी रहेगा । श्रीमती केसरी ध्रुव ने कहा कि आज पुरुषों के साथ महिलाएं भी खेलों में अपने देश का नाम रोशन कर रही है कदम से कदम मिलाकर चल रही है धनेश्वरी मरकाम ने कहा कि यहां जो बालिका व महिला वर्ग में खिलाड़ी आई हैं वह नारी शक्ति की प्रतीक हैं नारी जागृति का उदाहरण प्रस्तुत कर रही है कार्यक्रम को नीलकंठ ठाकुर अब्दुल समद खान राजीव ठाकुर ने भी संबोधित किया गरियाबंद भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष यशवंत यादव ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया सचिव हीरालाल साहू ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किए आभार शीतल ध्रुव ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन हीरा लाल साहू ने किया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ की ओर से सुकलाल जंघेल पूर्व महासचिव,राजेश जंघेल महासचिव अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन खिलाड़ी रुस्तम सारंग,एस एल जंघेल,डी डी जंघेल, नंदू जंघेल, रुषतम सारंग,मनीष जंघेल ललित साहू,कु.माधुरी साहू ने भी अतिथियों का स्वागत किया।
भारोत्तोलन के प्रथम दिवस के खेल पर सब जूनियर बालक प्रतियोगता में प्रथम स्थान विकास लहरे रायपुर द्वितीय मौलेश यादव राजनांदगांव,तृतीय युवराज भारती रायपुर एवं इसी क्रम में सब जूनियर बालिका प्रतियोगता में प्रथम स्थान पर खुशी विश्वकर्मा रायपुर,द्वितीय निलेश्वरी यादव धमतरी,तृतीय खुशबू विश्वकर्मा रायपुर स्थान पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *