पाटन। कोसरिया मरार समाज के तत्वाधान में मां शाकंभरी देवी पूजा महोत्सव एवं वार्षिक सम्मेलन का आयोजन रविवार 7 मार्च को ग्राम गुजरा में किया गया है। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल होंगे अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष आत्माराम पटेल करेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में ओएसडी आशीष वर्मा, नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, विशेष अतिथि के रुप में जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, जनपद सदस्य मधु वर्मा एवं ग्राम के सरपंच पितांबर पटेल रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए समाज के लक्ष्मी पटेल ने बताया कि सुबह दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमे समाज वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जावेगा। इसके बाद कोसरिया मरार समाज पाटन राज के अध्यक्ष पद के लिये निर्वाचन होगा जिसका परिणाम शाम को ही घोषित किया जावेगा श्री पटेल ने बताया कि पाटन राज में 54 ग्राम शामिल है।